धनबाद, सितम्बर 23 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। एचयूआरएल सिंदरी का चाहर दीवारी निर्माण कार्य कर रहे संवेदक मेसर्स एम एम जी प्राईवेट लिमिटेड ने पोकलेन मशीन से नींव की खुदाई के दौरान जलापूर्ति पाईप क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो पाई। जलापूर्ति नहीं होने से सिन्दरी शहरवासियों में हर्ल प्रबंधन के प्रति रोष व्याप्त है। आक्रोशित लोगों ने दो टाईम जलापूर्ति की मांग को लेकर शाम को कुंवर सिंह चौक से कोऑपरेटिव मोड़ तक आक्रोश रैली निकालाकर विरोध प्रकट किया। लोगों ने एचयूआरएल प्रबंधन मुर्दाबाद जल विभाग के पैसे का बंदरबांट बंद करो दो बार जलापूर्ति करना होगा के नारे लगाए। रैली का नेतृत्व रुपेश कुमार उर्फ मुन्ना मुखिया कर रहे थे। रुपेश कुमार ने कहा कि एफसीआई प्रबंधन पूजा त्योहार में तीन बार जलापूर्ति करत...