मोतिहारी, जुलाई 20 -- रक्सौल,एसं। रक्सौल नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शनिवार को नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित हुई। यह बैठक कार्यपालक पदाधिकारी ई.मनीष कुमार की उपस्थिति व सभापति धुरपति देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भीषण गर्मी और पर्याप्त बारिश न होने से नगर में व्याप्त पेय जल संकट और बाजार के आधा दर्जन से ज्यादा वार्डो में नल जल योजना न होने के मुद्दे को ले कर गहमा गहमी के बीच खूब शोर शराबा हुआ। वहीं बोर्ड की बैठक के बाद जम कर हंगामा और विरोध हुआ। बैठक में प्रस्ताव लाया गया कि गंभीर जल संकट से उबारने के लिए नगर के सभी 25वार्डो में तत्काल एक एक आरओ जल बोरिंग कराया जाए,जो वार्ड में सार्वजनिक स्थल पर सम्बन्धित वार्ड के पार्षद के परामर्श से नगर निधि में उपलब्ध राशि से लगाई जाए। नगर में जहां जल नल योजना संचालित है, वहां खराब ...