मधुबनी, जून 17 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। भीषण गर्मी में उत्पन्न जल संकट और बिजली कटौती को लेकर जितवारपुर में सड़क जाम लोगों ने विरोध जताया। सोमवार को नगर निगम वार्ड एक के लोगों ने मधुबनी-कलुआही मुख्य सड़क को जामकर निगम और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने निगम की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया। प्रभात कुमार दत्त, शिवम कुमार झा, बमबम झा, श्रीनाथ झा, विभूति झा, अमित कुमार झा, दीपक पासवान, विवेक पासवान, रुपेश पासवान, मुकेश झा, सुनील झा, विकास झा, श्रवण ठाकुर, डेविड झा सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि पूरा वार्ड इस भीषण गर्मी में जलसंकट से जूझ रहा है। रही सही कसर बिजली विभाग बिजली कटौती कर पूरा कर दे रहा है। जगह-जगह झुके पोल हादसे को आमंत्रित कर रहा है। इस समस्या को लेकर पूर्व में भी वार्ड पार्षद सुधीर देवी द्वारा निगम को एवं मुख्यमंत्र...