धनबाद, नवम्बर 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। 163 करोड़ रुपए की लागत से तैयार धनबाद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की इनडोर सेवा जल संकट में फंस गई है। अस्पताल का इनडोर ब्लॉक पूरी तरह तैयार है, लेकिन अबतक पानी का कनेक्शन नहीं मिलने से इनडोर ब्लॉक का संचालन शुरू नहीं हो रहा है, जिससे डॉक्टरों की तैनाती के बावजूद मरीजों को भर्ती नहीं लिया जा रहा है। सिर्फ ओपीडी का संचालन हो रहा है। अधिकारियों की मानें तो हॉस्पिटल परिसर में जलापूर्ति के लिए नगर निगम और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को कई बार पत्र भेजे गए हैं। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के बार-बार अनुरोध के बावजूद अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। परिणामस्वरूप ऑपरेशन थिएटर (ओटी) से लेकर मशीनों के इंस्टॉलेशन और साफ-सफाई का काम अधर में लटका है। प्रबंधन का कहना है कि बिना पानी के कई अहम विभागों को चालू करना संभ...