हरिद्वार, जुलाई 9 -- कांवड़ मेले के दौरान जल संस्थान की लापरवाही शिवभक्तों और स्थानीय जनता पर भारी पड़ रही है। महानगर व्यापार मंडल ने यात्रा मार्ग, पार्किंग स्थल, मुख्य बाजार और हरिद्वार के विभिन्न हिस्सों में बाधित जल आपूर्ति पर गहरी नाराजगी जताई है। व्यापारी नेता सुनील सेठी ने सीएम और डीएम को पत्र लिखकर बताया कि हर विभाग को दो गुना बजट दिए जाने के बावजूद जल संस्थान आवश्यक व्यवस्थाएं करने में विफल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...