नई दिल्ली, जून 26 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को राजधानी के जल भविष्य की सुरक्षा को लेकर त्वरित, बहु-स्तरीय संस्थागत कार्रवाई पर बल दिया। वे 'जल और प्रकृति विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग के अंतर्गत स्थापित वेटलैंड प्राधिकरण की कार्यप्रणाली और प्रभावशीलता की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें तालाबों और जलाशयों को फिर से जीवित करने की जरूरत है। मानसून के समय जो जलभराव होता है, उसे हम भूजल बढ़ाने के एक मौके की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। हमें बारिश के पानी को समस्या नहीं, जीवन देने वाला जल मानना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...