सीतामढ़ी, सितम्बर 9 -- पुपरी। जल संकट की समस्या को लेकर अनुमंडल कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता एसडीओ गौरव कुमार ने की। इस दौरान पूरे अनुमंडल क्षेत्र में पेयजल की समस्या के निदान को लेकर विचार-विमर्श किया गया। एसडीओ ने सभी पंचायतों में पानी टंकी को चालू कर घर घर जलापूर्ति करने का दिशा निर्देश दिया। जरूरत पड़ने पर टैंकर के द्वारा जरूरतमंदों तक पानी पहुंचाने की बात कही। कहा कि जलस्तर नीचे जाने से जलसंकट की समस्या उत्पन्न हो गई है। चापाकल सुख चुके हैं। लोगों के समक्ष पेयजल की सुविधा को लेकर मांगे तेज हो गई है। उन्होंने इस विपदा आपदा की घड़ी में जलापूर्ति को लेकर सभी प्रयास तेज करने की बात कहीं। इसके लिए उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ एवं कनीय अभियंता मनीष कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडी...