सीतामढ़ी, जुलाई 8 -- पुपरी। नगर परिषद जनकपुररोड पुपरी में जलसंकट को लेकर प्रशासनिक पहल शुरू कर दी गई है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्तर के नीचे जाने के कारण उत्पन्न जलापूर्ति संकट को लेकर हिंदुस्तान ने बीते शनिवार को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। इसका असर दिखने लगा है। नगर में टैंकलौरी के माध्यम से पेयजलापूर्ति शुरू की गई है। वार्ड-16 में टैंकलौरी द्वारा पेयजलापूर्ति की जा रही है। इसी तरह से अन्य वार्डो में भी जलापूर्ति करने की कवायद शुरू है। नगर ईओ केशव गोयल ने बताया कि नगर के सभी वार्डों में टैंकलौरी के माध्यम से लोगों को जलापूर्ति की जाएंगी। इसके लिए क्रमवार रूप से कार्य शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि नगर प्रशासन के द्वारा नलजल योजना को चालू कराने के लिए हर संभव प्रयास किया है। आंशिक रूप से कार्य मे सफलता मिल पाई है। नलज...