सीतामढ़ी, सितम्बर 3 -- सीतामढ़ी। जिले में उत्पन्न जल संकट की समस्या को लेकर समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में सोमवार की देर शाम पीएचईडी और विद्युत विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रिची पांडेय ने की। इस दौरान जल संकट की स्थिति और आम जनता को हो रही कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में जल संकट की समस्या है, वहां युद्धस्तर पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रुम से प्राप्त शिकायतों को सिर्फ रिकॉर्ड तक सीमित न रखें, बल्कि स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों से जानकारी की पुष्टि कर तत्काल राहत उपाय सुनिश्चित किए जाएं। पेयजल की समस्या को शीर्ष प्राथमिकता दी जाए: जिलाधिकारी ने आम जनता की शिकायतों के निवार...