देहरादून, नवम्बर 18 -- जन जन को जल संरक्षण का संदेश देने के लिए पर्यावरणविद् रोबिन सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय दल मां गंगा के पवित्र उद्गम स्थल गंगोत्री धाम से सातवें दिन मसूरी पहुंचा। यह दल मार्च 2026 के प्रथम सप्ताह में रामेश्वर पहुंचेगा जहां भगवान शिव का जलाभिषेक कर यह जल यात्रा पूर्ण होगी। मसूरी पहंचने पर इटावा उत्तर प्रदेश निवासी पर्यावरणविद रोबिन सिंह ने बताया कि यह ऐतिहासिक पदयात्रा जल संरक्षण एवं जल संवेदनशीलता के संदेश के साथ पूरे देश को जागरूक करने के उद्देश्य से की जा रही है। उन्होंने बताया कि पद यात्रा की शुरुआत मां गंगा के पवित्र उद्गम स्थल गंगोत्री धाम से सात दिन पूर्व पूजा अर्चना,यज्ञ के साथ शुरू की गई व सातवें दिन मसूरी पहुंची। उन्होंने बताया कि उनके साथ सहयोगी राम धीरज सिंह, रागिनी सिंह, रविंद्र सिंह चौहान, पीयूष सिंह ...