समस्तीपुर, अप्रैल 27 -- सिंघिया। नगर पंचायत क्षेत्र में उत्पन्न जल संकट को दूर करने में विफल रहे नप प्रशाशन के विरुद्ध शनिवार की सुबह वार्ड दस के महादलित टोले के महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। जिसका अन्य वार्डो की महिलाओं ने भी साथ दिया। गुस्साए महिलाएं पानी का खाली बर्तन ले कर सड़क पर उतर गई तथा सिंघिया मुख्य चौक महावीर स्थान बापू चौक चौराहे पर बास बल्ला लगाकर सड़क को सात घंटे तक जाम कर दिया। महिलाओं ने सड़क जाम कर मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद तथा ईओ के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया। जाम के कारण सिंघिया दरभंगा, सिंघिया कुशेश्वरस्थान, सिंघिया रोसड़ा मुख्य पथ पर सात घंटे यातायात पूर्णरूप से ठप हो गया। जिसके कारण सभी पथो पर दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारे लग गई। गुस्साए आंदोलनकारी महिलाऐ तथा पुरुषों का आरोप था कि जल संकट की समस्या को लेकर मुख्य पार्...