नई दिल्ली, जुलाई 2 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी के दो ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर जल संकट और पर्यावरणी संकट से जूझ रही हैं। यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन (यूनेस्को) की रिपोर्ट में इसकी तस्दीक हुई है। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि हुमायूं का मकबरा और कुतुब मिनार जो एक सांस्कृतिक धरोहर है वह जल संकट के कई स्तरों पर अत्यधिक जोखिम में है। इसमें कहा गया है कि न केवल वर्तमान में बल्कि भविष्य (2050) में पानी की भारी कमी यहां होने वाली है। इसके पास के क्षेत्र में सूखे का खतरा भी अधिक है और जल भराव का भी जोखिम है। यह जगह समुद्र तट से ऊंची है इसलिए यहां समुद्री (तटीय) बाढ़ का खतरा कम है। यूनेस्को ने अपनी रिपोर्ट के साथ वाटर रिस्क एटलस भी जारी किया है। आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के एक अधिकारी का कहना है कि यह ह...