बेगुसराय, अप्रैल 27 -- नावकोठी, निज संवाददाता। बिहार राज्य जल श्रमिक संघ के बैनर तले जल श्रमिकों की बैठक हसनपुर बागर में शनिवार को हुई। प्रदेश महासचिव राम बालक सहनी ने कहा कि जल श्रमिक (मछुआरे)की आजीविका मत्स्य पालन एवं उसके रोजगार से जुड़ी है। जलकर ही रोटी की जुगाड़ है। ऐसी परिस्थिति में मछुआरे के जलकरों को जबरन मिट्टी भराई कर पंचायत सरकार भवन, खेल का मैदान धड़ल्ले से बनाया जा रहा है। इससे मत्स्य पालन पर ग्रहण लगता जा रहा है। मछुआरे सड़क से लेकर सदन तक अपनी आवाज बुलंद करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के नियंत्रणाधीन भूमि, जलकर,राज्य के अंदर अवस्थित चौरों को विभागीय अनुमोदन प्राप्त करने के उपरांत ही हस्तांतरित करने का निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिया गया है। नावकोठी के ररिऔना तालाब को भरकर सरकारी स्कूल क...