गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कासन गांव में जल शोधन संयंत्र निर्माण के लिए नए सिरे से जमीन की तलाश की जाएगी। जिला उपायुक्त की तरफ से गठित समिति ने इस जमीन का स्वरूप बदलने से इनकार करते हुए केंद्र सरकार में इसका प्रस्ताव भेजने की सिफारिश की है। साल 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कासन गांव में जल शोधन संयंत्र तैयार करने की घोषणा की थी। इसके तहत गांव कासन, मानेसर, खोह, सहरावन, नैनवाल, फाजिलवास और कुकडौला गांव में पीने का पानी पहुंचाना था। ये गांव अभी पानी के लिए भूजल पर आश्रित है। भूजलस्तर नीचे जाने के कारण गांववासियों ने मुख्यमंत्री से नहरी पानी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने गांव कासन में करीब 40 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्...