गोरखपुर, मई 16 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता प्रदेश के जल शक्ति मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को जिले में बाढ़ सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। वह सबसे पहले मिर्जापुर में राप्ती नदी के बाएं तट पर स्थित मलौनी तटबंध पहुंचे, जहां पर उन्होंने 12.759 से किमी 13.469 के बीच चल रहे बाढ़ बचाव के कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद मंत्री ग्राम डुहिया गए, जहां मलौनी तटबंध के किमी 8.280 से किमी 8.566 तक के हिस्से में कराए जा रहे कार्यों की स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिया कि समय से हर हाल में काम कराएं। गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बीच सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता विकास कुमार सिंह ने बाढ़ से बचाव के कार्यों की जानकारी ...