शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- तिलहर, संवाददाता। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बतलैया गांव स्थित नहर का निरीक्षण किया। मंत्री ने नहर की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और किसानों से वार्ता की। सोमवार को लखनऊ से बरेली जाते समय मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हाइवे किनारे स्थित नहर का निरीक्षण किया। पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहर विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद थे। मंत्री ने हाल में हटाई सिल्ट की अधिकारियों से एक-एक बिंदु पर जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नहर की सिल्ट सफाई का कार्य विधिवत रूप से होना चाहिए जिससे कि किसानों को बिना रुके सिंचाई का पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने अधिकारियों को जल वितरण व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य अभियंता (शारदा) एचएन सिंह, अधीक्षण अभियंता...