मिर्जापुर, सितम्बर 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के बाढ़ प्रभावित आधा दर्जन ब्लॉकों में हर-घर नल योजना से पेयजल आपूर्ति रोक दी गई है। इनमें सूबे के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का गांव ओड़ी भी शामिल है। इन गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए लगाए गए ट्यूबवेल में बाढ़ का पानी भर जाने से पानी दूषित हो गया है। दूषित पानी के कारण जल निगम ने विभिन्न गांवों में पेयजल आपूर्ति को रोक दिया है। अब इन ब्लाकों में बोर की सफाई कराने के बाद पानी की आपूर्ति बहाल की जाएगी। गंगा के जलस्तर में वृद्धि से सदर तहसील के छानबे ब्लॉक, कोन ब्लॉक, चुनार तहसील के सीखड़ और नरायनपुर ब्लॉक के विभिन्न गांवों में हर-घर नल योजना से पानी की आपूर्ति के लिए लगवाए गए ट्यूबवेल के बोर में बाढ़ का पानी पहुंच जाने से दूषित हो गया है। जल निगम के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने...