पीलीभीत, मई 29 -- पीलीभीत। गोमती उदगम स्थल पर जलशक्ति मंत्रालय की एक टीम पहुंची। यहां गोमती उद्गम पर आयोजित गोमती आरती में प्रतिभाग किया। दिल्ली से आई टीम में प्रोजेक्ट मैनेजर कीर्ति वर्मा, ग्राउंड वाटर एक्सपर्ट आलोक श्रीवास्तव व विशेषज्ञ खुर्शीद यहां गोमती उद्गम स्थल पर सौंदर्यीकरण आदि के कार्यों को लेकर गुरुवार को सत्यापन करेगी। टीम ने बुधवार को आकर यहां चर्चा की। टीम शुक्रवार को यहां से रवाना होगी। बता दें कि पिछले दिनों यहां जिला प्रशासन की टीम ने गोमती उदगम पर कार्यों को लेकर सर्वे कराया था। इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने भी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से पूरे प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत की थी। माना जा रहा है कि सर्वे करने के लिए दोबारा आई टीम के काम से गोमती उद्गम को नया लुक मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...