पूर्णिया, मई 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोसी-सीमांचल क्षेत्र की बाढ़ से जुड़ी गंभीर समस्याओं और दीर्घकालिक समाधान की मांग को लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आज जल शक्ति मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में भाग लिया। बैठक के दौरान उन्होंने जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें कोसी उच्च बांध परियोजना (कोशी हाई डैम), तटबंधों की मरम्मत, नदियों के गाद निकासी और बिहार की जल योजनाओं की विफलता से संबंधित अहम मुद्दे उठाए। पप्पू यादव ने कहा कि नेपाल की सप्तकोशी और भारत की कोसी नदी पर प्रस्तावित बहुउद्देशीय कोशी उच्च बांध परियोजना वर्षों से लंबित है। यह परियोजना लगभग 3000 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन, सिंचाई सुविधा और दक्षिण पूर्व नेपाल व उत्तरी बिहार को बाढ़ नियंत्रण देने में सक्षम है। उन्होंने पूछा कि अब तक इ...