गोड्डा, जुलाई 24 -- गोड्डा। भारत सरकार, जल शक्ति मंत्रालय, दिल्ली, बलवान सिंह नेशनल वाश एक्सपर्ट ,गोड्डा जिला अंतर्गत मेहरमा प्रखंड के पंचायत सूखाड़ी के तरखरवा गांव में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सूखाड़ी पंचायत के मुखिया एवं ग्राम की जलसहिया, सहित अन्य ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यो का अवलोकन किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के क्रम में निम्न बिंदुओं खास कर 15वें वित्त की निधि से प्राप्त टाइड फण्ड एवं उनका उपयोग,पाईप वाटर सप्लाई,फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से आशा,आंगनवाड़ी की महिला को जल जांच का प्रशिक्षण दिया गया है कि नही,प्रशिक्षित 05 महिलाओं से फील्ड टेस्...