भागलपुर, जुलाई 12 -- भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज सदस्यों की एक जांच टीम प्रखंड के रिफातपुर सीमानपुर पंचायत पहुंची। जांच टीम में शामिल चंदन और सुजीत कुमार ने संस्थागत स्थानों और पब्लिक प्लेस का सर्वेक्षण घूम-घूम कर किया। स्थिति का जायजा लिया। खासकर साफ-सफाई एवं स्वच्छता की जानकारी ली। टीम ने 14 चिह्नित परिवारों की भी जांच कर भौतिक सत्यापन की। पूछताछ कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। टीम ने मुखिया अमरेंद्र सिंहा और प्रखंड समन्वयक अमरेश कुमार से भी जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...