शामली, जून 29 -- शामली। जल शक्ति अभियान के तहत शनिवार को भारत सरकार द्वारा नामित केंद्रीय नोडल अधिकारी अनिल कुमार एवं केंद्रीय भूमि एवं जल बोर्ड के तकनीकी वैज्ञानिक डा. फखरे आलम की दो सदस्यीय टीम ने विभिन्न जल संरक्षण व भूजल रिचार्ज कार्यों का निरीक्षण किया। केंद्रीय टीम ने अपने दौरे की शुरुआत विकास भवन स्थित सभागार में समीक्षा बैठक से की, जिसमें जल शक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार ने पीपीटी के माध्यम से वर्षा जल संचयन, तालाब जीर्णाेद्धार, रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग आदि इनोवेटिव व सक्सेस स्टोरी आधारित कार्यों की जानकारी दी। बैठक उपरांत केंद्रीय अधिकारी टीम ने ग्राम बाबरी व ताजपुर सिम्भालका में जल जीवन मिशन के तहत बनाए गए पानी की ...