बोकारो, अप्रैल 23 -- मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर महानगर अध्यक्ष मंटु यादव के नेतृत्व में चास के अपर नगर अयुक्त को ज्ञापन सौंपा। चास नगर निगम क्षेत्र में कचरा व स्वच्छ जल समस्या से अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार को अवगत कराया। झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव के नेतृत्व में झामुमो चास नगर कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के दौरान 9 सूत्री ज्ञापन सौंपे। झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने नगर आयुक्त से कहा कि जल्द से जल्द जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाए। मौके पर बोकारो महानगर उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल, नगर सचिव भागीरथ शर्मा, रामदयाल सिंह, आलोक सिंह, बम पांडे, राकेश सिन्हा, अभिषेक पांडेय, सुखविंदर सिंह, मांगाराम दे, दुर्गा दत्ता, कुसुम भारती, पिंटू पासवान, बैजनाथ पाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हि...