सीतापुर, अगस्त 17 -- हरगांव, संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला जोशी टोला स्थित शिव मंदिर पर जल विहार महोत्सव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कमेटी के संयोजक चंद्रशेखर मिश्र ने बताया जलविहार महोत्सव की शुरुआत सन 1932 में हमारे बाबा स्वर्गीय संकटा प्रसाद मिश्र ने की थी। इस वर्ष भी जल विहार महोत्सव की शोभायात्रा 4 सितंबर 2025 को नगर भ्रमण के लिए निकलेगी साथ ही 5 सितंबर से तीन दिवसीय कृष्ण लीला का मंचन मथुरा वृंदावन के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेम सुंदर अवस्थी, चन्द्र शेखर मिश्र, देव दत्त मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ,शान्तनु मिश्र, सुनील मिश्र,अशोक रस्तोगी,संजय मिश्रा,कन्हैया जोशी ,योगेंद्र , प्रशुभ मिश्रा ,राजेश जयसवाल,रामू अवस्थी, संजेश सिंह, धीरेंद्र पांडेय सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे...