मुरादाबाद, फरवरी 21 -- महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए जल लाने वाले सभी कांवड़ बेड़े शुक्रवार को हरिद्वार रवाना हो गए। अब 24 और 25 को केवल वही श्रद्धालु जाएंगे, जिन्हें निजी वाहन से जल लाकर जलाभिषेक करना है। शनिवार को वही बेड़े रवाना होंगे खड़ी अथवा बैंकुंठी कांवड़ लानी हैं। कांवड़ बेड़े शुक्रवार सुबह तड़के से ही रवाना होते रहे। दोपहर करीब 2 बजे तक अधिकांश वाहन रवाना हो गए। इनमें शहर के लाल बाग के तीन, हरथला के छह, चौरासी घंटे का एक और रेती मोहल्ले के दो बेड़े भी शामिल रहे। चौरासी घंटा के महाकामेश्वर नाथ बेड़े के प्रबंधक सत्यदेव शर्मा ने बताया बेड़े में 37 सदस्य हैं। शुक्रवार रात तक वापसी शुरू कर देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...