पीलीभीत, जुलाई 13 -- पीलीभीत/जहानाबाद, हिटी। सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों के जत्थे रवाना होने लगे हैं। शहर समेत ग्रामीण अंचल से लगातार ही कांवडियों के जत्थे रवाना हो रहे हैं। जयकारा लगाते हुए पूजन अर्चना के बाद भक्त अपने अपने गंतव्य को जा रहे है। कांवडियों के जत्थे पीलीभीत से बदायूं के कछला और हरिद्वार जल लेने जाते हैं। इस बार भी यह सिलसिला शुरू हो गया है। बताया गया कि कावंडियों दल तिरंगा साथ लेकर गए हैं। यही नहीं सोमवार को आकर अपने अपने ईष्ट देवों को आकर जलाभिषेक करेंगे। इसी क्रम में ललौरीखेडा और जहानाबाद में जत्थों का दल रवाना होता रहा। पुलिस की मौजूदगी में कांवडियों के रूट पर सतर्कता रखी गई ताकि किसी प्रकार का कोई खलल न होने पाए। इससे पूर्व डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बीते दिवस शाम को गौरी शंकर मंदिर और इसके आने जाने वाले रूट ...