काठमांडू, सितम्बर 13 -- सोशल मीडिया पर प्रतिबंध ने नेपाल में इतना बड़ा आंदोलन कराया। प्रधानमंत्री ओली को पद छोड़कर भागना पड़ा। संसद भंग हो गई। फिर सोशल मीडिया पर सजी चौपाल। 10 हजार से अधिक नागरिकों की वर्चुअल मीटिंग। एक युवा ने तो इस देश की संसद तक कह डाला। इसी प्लेटफॉर्म पर नेपाल की जेन जी ने नई अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम पर मुहर लगाई। जेन जी के आंदोलन के बाद नेपाल में सियासी हालात नियंत्रण के बाहर थे। मंगलवार को सरकार गिर चुकी थी और सेना ने पूरे काठमांडू में कर्फ्यू लगा रखा था। बड़ी संख्या में लोगों के जुटने पर भी पाबंदी थी। राजनीतिक अस्थिरता के बीच नेपाली युवा डिस्कॉर्ड नाम के प्लेटफॉर्म पर जुटने शुरू हुए। यह प्लेटफॉर्म वीडियो गेमर्स के बीच काफी पॉपुलर है। अब यह नेशनल कन्वेंशन के डिजिटल वर्जन के रूप में उभरा। एक रिपोर्ट के मुताबिक नेपा...