बांदा, मई 30 -- बांदा। संवादददता तरुण भारत संघ के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भीकमपुरा अलवर राजस्थान में एक कार्यक्रम में जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश रैकवार को निष्ठा भूषण सम्मान से सम्मानित किया। सुरेश रैकवार पिछले 27 वर्षो से जल संरक्षण के कार्य से जुड़े हैं। मूलरूप से तेंदुरा गांव के निवासी है। फिलहाल अतर्रा मे रहते हैं। कार्यक्रम में देश भर के समाजिक कार्य कर्ता व किसान मौजूद रहे। सुरेश रैकवार ने कहा की ये सम्मान पूरे बुंदेलखंड के लोगों का है। सभी को मिलकर अपनी नदियों और तालाबों को बचाना चाहिए तभी खुशहाली और हरियाली बढ़ेगी और धरती का पेट भरेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...