मधुबनी, जनवरी 28 -- मधुबनी। जिले के दो जल योद्धाओं को केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री ने सम्मानित किया। जिला प्रशासन की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि जल योद्धा उज्ज्वल कुमार एवं मंटू कुमार को जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री डा. राज भूषण चौधरी ने सम्मानित किया। मंत्री ने दोनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की। उज्ज्वल कुमार और मंटू कुमार नमामि गंगे से जुड़कर लंबे समय से नदियों की अविरलता, निर्मलता और पवित्रता बनाए रखने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उनके निरंतर प्रयासों के चलते ही 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड समारोह में भारत सरकार के विशेष अतिथि के रूप में दोनों जल योद्धाओं को शामिल होने का गौ...