हजारीबाग, मई 3 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक के बरियत गांव में आयोजित नौ दिवसीय रूद्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ गुरुवार को हो गया। विधायक अमित कुमार यादव,जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता सतेंद्र मेहता तथा यज्ञ समिति के अध्यक्ष विकास कृष्ण चंद्र मेहता ने श्रद्धालुओं को कलश देकर यज्ञशाला से रवाना किया। जल यात्रा में बरियत,बोंगा,सिरसी, सिजुआ, डांगी समेत अन्य गांव के करीब तीन हजार कन्या, महिला एंव पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।माथे पर पट्टा ,हाथ में भगवा ध्वजा और तन पर गेरूआ वस्त्र धारण किए। श्रद्धालु,शीश पर कलश लेकर एनएच 33 के रास्ते सिवाने नदी पहुंचे। जहां यज्ञाचार्य तालेश्वर पांडे, धर्मेंद्र शास्त्री, कुश दुबे ने विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बाद कलश में पवित्र जल धारण कराया। इसके बाद श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए यज्ञशा...