लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। जगदंबा योग फेडरेशन की ओर से राणा प्रताप मार्ग स्थित हनुमंत धाम मंदिर परिसर में बाल योगी कार्तिक हेमवानी को सम्मानित किया गया। डॉ. यश पाराशर और डॉ. मालविका बाजपेयी ने योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से कार्तिक हेमवानी को सम्मानित किए जाने पर हनुमंत धाम के महंत रामगोपाल दास महाराज ने आशीर्वाद दिया। महंत ने कहा कि बच्चे की मेहनत से ही उसे आज यह मुकाम मिला है। आने वाली पीढ़ी में यदि ऐसा धैर्य, समर्पण और लक्ष्य के प्रति एकाग्रता विकसित हो जाए तो उनका जीवन वास्तव में सुंदर और सफल होगा। मानसी, भीम, काव्या, मुस्कान, रिया, शगुन, मुन्नू, माही, ननकई, अंजलि, डाली समेत अन्य बच्चों ने भक्ति नृत्य व गीत की प्रस्तुति दी। इस मौके पर फेडरेशन की अध्यक्ष एवं जल योग प्रशिक्षिका रोमा हेमवानी, एलयू के योग विभागाध्यक्ष डॉ. अमरजीत...