गिरडीह, अगस्त 5 -- गिरिडीह। जल में पानी फल की खेती करके पिता-पुत्र किस्मत बदल रहे हैं। गिरिडीह कोलियरी इलाके के बनियाडीह स्थित बिजली तालाब में बरवाडीह के प्रकाश खटीक व उनके पुत्र राज खटीक पिछले सात साल से पानी फल उपजा रहे हैं। दोनों पिता-पुत्र जून महीने से पानी फल की खेती शुरु कर देते हैं। जून से लेकर अगस्त तक छह-छह घंटे पानी में उतरकर साफ-सफाई, दवा का छिड़काव आदि करते हैं। इसके बाद सितंबर महीने से पानी फल निकलना शुरू होता है। प्रारंभ में 15 से 20 किलो तक हर दिन पानी फल निकलता है। इससे हर दिन 600 से 800 तक की कमाई हर दिन होती है। इसके बाद अक्टूबर से नवंबर महीने तक प्रतिदिन 40 से 50 किलो पानी फल हर दिन निकलता है। इससे 1200 से 1500 तक की कमाई हर दिन होती है। सितंबर से अक्टूबर तक एक से सवा लाख तक का कारोबार होता है। प्रकाश खटीक ने बताया कि प...