बुलंदशहर, अप्रैल 12 -- जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव रौंडा में जल मिशन के तहत हुए कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे विधायक संजय शर्मा लापरवाही को देख भड़क गए। विधायक ने जल मिशन के प्रोजेक्ट से जुड़े हुए तमाम जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। विधायक ने लापरवाही बरतने पर ठेकेदार व उत्तरदायी अधिकारियों को जेल भेजने की चेतावनी भी दी है। शुक्रवार को जल मिशन के तहत गांव रौंडा में हुए कार्य का लोकार्पण करने के लिए क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा को अधिकारियों ने निमंत्रण दिया था। लोकार्पण से पहले विधायक ने गांव में जल विभाग द्वारा किए गए कार्य की गुणवत्ता देखने की इच्छा जताई। गांव में निरीक्षण के दौरान उबड़ खाबड़ इंटरलॉक और सड़कें व घरों के अंदर पानी के कनेक्शन न दिए जाने को देखकर विधायक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वहीं ग्रामीणों ने...