हल्द्वानी, नवम्बर 8 -- हल्द्वानी, संवाददाता। ग्रामीण पेयजल योजनाओं का रखरखाव जल मित्र करेंगे। जल जीवन मिशन योजनाओं में स्थानीय युवाओं की नियुक्ति शुरू हो गई है। चयनित जल मित्रों को आईटीआई निदेशालय के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद वे काम करना शुरू कर देंगे। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल के समाधान के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत योजनाओं का निर्माण किया गया है। वहीं इनके रखरखाव के लिए ग्राम समिति के माध्यम से स्थानीय युवाओं का चयन किया जा रहा है। नैनीताल जिले में जिन गांवों में योजना का काम पूरा हो गया है, वहां इनकी नियुक्ति शुरू हो गई है। चयनित जल मित्र को आईटीआई निदेशालय के माध्यम से पेयजल लाइनों की रखरखाव और पेयजल वितरण के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...