रांची, जून 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। मूसलाधार बारिश का असर रविवार को रेलवे क्षेत्रों में रहा। बारिश से पूरी रांची स्टेशन का बाहरी इलाका जल मग्न हो गया। पार्किंग, वाहन ठहराव व स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने पानी भर गया था। जिसके कारण यात्रियों को गंदे पानी से होकर स्टेशन में प्रवेश करना पड़ रहा था। पानी भरा होने के कारण कई यात्रियों के सामान तक भींग गए। किसी तरह यात्री पानी में डूबकर व भींगते हुए स्टेशन में प्रवेश किए। इस दौरान यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। वहीं, रांची से प्रस्थान करने वाली कई ट्रेनें घंटों विलंब से रवाना हुई। इसमें रांची-पटना सुपर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटे से रवाना हुई। इसके अलावा आनंद विहार, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस और हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से रवाना हुई।

हिंद...