मुरादाबाद, जुलाई 3 -- बारिश में घरों के आसपास जल भराव से निजात दिलाने की मांग को लेकर अनेकों ग्रामीणों ने एसडीएम बिलारी को ज्ञापन दिया। इस मामले को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को एसडीएम ने मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। कुंदरकी के उस्मान अली, नौशाद महबूब आदि ने एसडीएम विनय कुमार सिंह को ज्ञापन देकर कहा है कि तहसीन के मकान से बबलू के मकान तक रास्ता बिल्कुल कच्चा है। जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसकी वजह से बारिश का पानी भरा हुआ है। इससे स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कच्चे रास्ते में गिरकर लोगों के कपड़े खराब हो रहे हैं, साथ ही चोटिल भी हो रहे हैं। नगर पंचायत पर उदासीनता बरतने का भी लगाया है, पिछले 8-10 सालों से यह समस्या बनी हुई है, नगर पंचायत द्वारा किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया गया है। ज्ञाप...