अलीगढ़, जुलाई 3 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। पुराने शहर जयगंज में लाखों लोगों की आस्था से जुड़े श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह में भव्य आयोजन होते हैं। प्रत्येक सोमवार को भक्त बड़ी संख्या में दुग्धाभिषेक करने आते हैं। इस बार भी मंदिर भक्तों के स्वागत के लिए तैयार है। लेकिन भक्तों की राह में सकरी गलियों में जमा पानी बाधा बना हुआ है। मंदिर पहुंचने के चार रास्ते हैं। इनमें तीन रास्ते सकरी गलियों में होकर ही आते हैं। सबसे ज्यादा भक्त इन्हीं सकरी गलियों से होकर मंदिर जाते हैं। सावन माह में बारिश का क्रम चलता रहता है। इसके चलते मंदिर के रास्ते में पानी भर जाता है। बाबा के भक्तों को जलभराव में होते हुए ही मंदिर पहुंचना होता है। कुछ रास्तों पर गंदगी भी बनी हुई है। निगम की तरफ से वहां पर साफ सफाई नहीं कराई जाती। कचरा बारिश के पानी में ...