देहरादून, सितम्बर 23 -- रुड़की। कृष्णा नगर व सलेमपुर में जल भराव से पीड़ित लोगों ने मंगलवार को नगर निगम के मेयर कक्ष में पहुंच कर विरोध दर्ज कराया। लोगों ने निगम के एई प्रेम कुमार शर्मा को खरीखोटी सुनाई। लोगों का कहना था कि उनके बच्चे स्कूल से आते-जाते गंदे पानी में गिर रहे हैं, उनकी ड्रेस खराब हो रही है। बस्ते भीग गए हैं। मोहल्ले में जिन लोगों की दुकान है जल भराव के कारण वह बंद हो गई हैं। रोजी-रोटी की भी परेशानी हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...