सीतापुर, अक्टूबर 19 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर की तमाम कालोनियां जलभराव की समस्या से जूझ रही हैं। कई पाश इलाकों में जल निकासी के इंतजाम ना होने से लोग परेशान हैं। खूबपुर, हेमपुरवा, लोनियन पुरवा, मुंशीगंज और पुराना सीतापुर कहे जाने वाले तरीनपुर के अलावा शहर की पाश कालोनी मानी जाने वाली आवास विकास, प्रेमनगर, सिविल लाइन्स व विजय लक्ष्मी नगर आदि मोहल्ले भी जलभराव की समस्या से जूझते हैं। इन क्षेत्रों के ज्यादातर नाले चोक हैं और उपर तक गंदगी से बजबजा रहे हैं। इनमें से सबसे खराब हालत तो आवास विकास कालोनी की है। शहर की एक मात्र ऐसी कालोनी है, जहां सीवर लाइन है। लेकिन सीवर लाइन की नियमित सफाई ना होने की वजह से घरों का पानी निकलने में ही दिक्कत है। बरसात के मौसम में इस मोहल्ले की हालत बहुत ही खराब हो जाती है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने की...