कन्नौज, जनवरी 11 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिदासिन के खिरवा में जल भराव की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान ने चुनाव के दौरान जल भराव की समस्या का समाधान करने का वादा किया था, लेकिन पांच साल बीतने जा रहे हैं, समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि जल भराव के कारण गांव में आवागमन मुश्किल हो गया है। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रधान से कई बार शिकायत की, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और प्रशासन से जल भराव की समस्या का समाधान करने की मांग की। इस दौरान एक किसान के पांच बीघा खेत में जलभराव हो गया। इस दौरान अशोक, जीतू, डम्पी, रामचन्द्र, प्रताप सिंह, कश्मीर, राजेश, जसवंन्त सहि...