रिषिकेष, जून 29 -- लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या बन गई है, जिसके निस्तारण के लिए पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एसडीएम को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का भ्रमण कर हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए। रविवार को पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को क्षेत्रवासियों ने दूरभाष पर बारिश के चलते विभिन्न जगहों पर हो रहे जल भराव की जानकारी दी। जिसके बाद पूर्व मंत्री ने एसडीएम ऋषिकेश को दूरभाष पर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भट्टोवाला, गढ़ी श्यामपुर, खैरीकलां तथा खैरीखुर्द में पानी भराव की समस्या पैदा हुई है। कहा कि मौके पर जाकर तहसील की टीम मदद उपलब्ध कराएं। जिससे जल भराव से कोई जनहानि न हो। कहा कि मौसम विभाग ने आगे भी अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सभी कर्मचारी अलर्ट मोड में रहे। जहां भी समस्या पैदा हो, मदद ...