सीतापुर, जुलाई 14 -- चहलारी घाट से पत्थर शिवाला बिसवां भरकर ला रहे थे जल बिसवां, संवाददाता। चहलारी घाट पर जल भरने गए कांवड़िये की अचानक तबीयत बिगड़ गई। साथी कांवड़िये आनन-फानन में लेकर सीएचसी बिसवां पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिसवां कोतवाली इलाके के मोहल्ला झज्झर निवासी चन्दन पुत्र स्वर्गीय रामदुलारे रविवार की शाम साथी कांवड़ियों के साथ चहलारी घाट पर नदी से पवित्र जल भरने के लिए गया था। वहां जल भरकर वापस आ रहा था कि इसी बीच उसकी तबीयत बिगड़ गई। साथी कांवड़िये आनन-फानन में चन्दन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली बिसवां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता और बड़े भाई की पहले ही मौत...