सीतामढ़ी, सितम्बर 23 -- पुरनहिया। कलश स्थापना को लेकर निकल गई कलश शोभायात्रा के दौरान जल भरने के क्रम में सोमवार को थाना क्षेत्र के परसौनी गोप गांव का एक बालक बागमती नदी में डूब गया। घटना बागमती नदी के पिपराही घाट पर घटी। बालक उसी गांव के बिकाऊ राउत का 16 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है। ग्रामीणों के अनुसार वह परसौनी गोप गांव से दुर्गा पूजा समिति द्वारा नवरात्र कलश स्थापना को लेकर निकाली गई कलश यात्रा के साथ बागमती में जल भरने गया था। इसी क्रम में जल भरने के लिए पिपराही घाट पर नदी में प्रवेश करते समय उसका पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। बालक के डूबने की खबर से वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पहले उसे खोजने की प्रयास की। लेकिन नदी की गहराई अधिक होने के कारण कोई ढूंढ नहीं सका। सूचना मिलते पर एसडीआरएफ की टीम पहुंचक...