मधेपुरा, अगस्त 8 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। जल भरने के दौरान गंगा में डूबे युवक का शव कई दिनों बाद बरामद हो गया। मृतक शिवम कुमार (19) खोखसी पंचायत के अमौना बिशनपुर वार्ड 13 के मनोज पंडित का पुत्र बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि मृतक हर साल महादेवपुर घाट से जल भरकर सिंहेश्वर स्थान मंदिर में जलाभिषेक करता था। घर की माली हालत ठीक नहीं रहने से प्रवासी मजदूर की जिंदगी व्यतीत करता था। कई महीनों जल चढ़ाने के मकसद से ही घर आया था। बीते शनिवार को गांव के लगभग दो सौ लोग जल चढ़ाने के लिए घर से निकला था। शिवम भी उस जत्थे में शामिल था। गंगा में स्नान कर जल भरते समय पैर फिसलने से शिवम गहरे पानी में चला गया। प्रशासन की पहल के बाद एनडीआरएफ की टीम मोटरबोट के सहारे गंगा की खाक छानी। लेकिन शिवम का कोई पता नहीं चला। इस बीच शव बहते हुए तकरीबन पचास किमी ...