नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में पानी, सीवर, एसटीपी, टैंकर संचालन, बिल में सुधार आदि कार्यों के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने निगरानी की जिम्मेदारी केपीएमजी नामक कंपनी को सौंपी है। यह कंपनी दिल्ली जल बोर्ड के सभी प्रोजेक्टों की निगरानी करेगी। जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने गुरुवार को बताया कि इस निर्णय से पानी, एसटीपी, टैंकर संचालन और बिलिंग खामियों (देरी शुल्क सरचार्ज) आदि की शिकायतें दूर होंगी और लोगों को सुविधा मिलेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने प्रशासनिक सुधार के लिए परामर्श कंपनी को अपना प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) नियुक्त किया है। इस साझेदारी से जल बोर्ड के सभी प्रोजेक्ट अब डेटा आधारित मूल्यांकन, स्वतंत्र ऑडिट और रीयल टाइम रिपोर्टिंग सिस्टम के माध्यम से ट्रैक किए जाएंगे। इस कदम से परियोजनाओं के क्रियान्वयन म...