बदायूं, मई 3 -- युवती का शव शुक्रवार रामगंगा नदी में उतराता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। अंदाजा लगाया जा रहा था कि युवती की हत्या कर शव गंगा नदी में फेंक गया है, लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि युवती के आत्महत्या करने बाद परिवार के लोगों ने शव जल प्रवाह कर अंतिम संस्कार किया था। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव मुढ़ा के पास रामगंगा नदी का है। शुक्रवार को सुबह एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में जांच पड़ताल कर शिनाख्त कराई तो युवती की पहचान भटौली के रहने वाले नेमचंद्र पुत्री मधु कश्यप 20 रूप में हुई। परिवार के लोगों से पुलिस ने संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि मधु ने 29 अप्रैल को अपने घर की छत पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसी दिन उसके चाचा मोरपाल की बेटी की शादी थी। ...