रुद्रपुर, अगस्त 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने अधिकारियों के साथ रुद्रपुर शहर के जलभराव क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने अटारिया पुल, जगतपुरा, बृहस्पति मंदिर, फूलसूंगा, तीनपानी डाम जल भराव क्षेत्र की स्थिति देखी। उन्होंने एडीएम, एसडीएम, नगर आयुक्त को जल भराव क्षेत्रों में पैनी नजर रखने व जहां जहां कूड़े से जल निकासी अवरूद्ध हो रही है, वहां से कूड़ा हटाकर जल निकासी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जल प्रवाह को अवरूद्ध करने वाले अतिक्रमण का ड्रोन सर्वे कराने के निर्देश दिए। कहा कि अब अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। इस पर पैनी नजर रखी जाए। डीएम ने जगतपुरा में बालिका विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में बनाए गए राहत शिविर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने बच्चों को बिस्किट, पानी भी वितरित किया। राहत शिविर व जल भराव क्षेत्...