लखीसराय, फरवरी 3 -- बड़हिया, लखीसराय। कृषि और किसानी बड़हिया प्रखंड क्षेत्र की पहचान है। उन्नत दलहन के पैदावार के बूते बड़हिया देश में ब्रांड हैं। जहां से उत्पादित होने वाली दलहनी फसलों से तैयार दाल हर किसी के रसोई तक पहुंच बनाती है। यही कारण है कि बड़हिया के विशाल टालक्षेत्र को दाल का कटोरा कहा जाता है। दिन प्रतिदिन बढ़ती आबादी और कमतर पर रहे खेत की स्थिति में किसानों की माली हालत बेहतर नहीं है। जिसका कारण इस आधुनिक और वैज्ञानिक युग में भी कृषि पर आश्रित किसानों के उत्पादन अथवा आय में अपेक्षित वृद्धि नहीं हो रही है। जिसका सीधा सा असर किसानों के जीवन स्तर पर पड़ता है। जिसमें किसान के बच्चों की पढ़ाई, बेटी की शादी, बुजुर्ग माता पिता की दवाई आदि शामिल है। प्रकृति पर आश्रित किसानों के सीमित और अपर्याप्त आय को देख नई पीढ़ी कृषि और किसानी से दिन प्रत...