किशनगंज, अक्टूबर 14 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि करीब 20 लाख की आबादी वाले किशनगंज जिला में बिहार के दूसरे जिले की तुलना में विकास के मामले में पीछे है। किशनगंज जिला जल प्रबंधन जैसे बुनयादी सुविधाओं में भी पिछड़ा हुआ है। जिले में जल प्रबंधन की कमी की वजह से प्रत्येक वर्ष जिले के लोगों को जहां बाढ़ की त्रासदी में व्यापक नुकसान के साथ साथ लोग पलायन कर रहे हैं। वहीं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयरनयुक्त पानी पीने को लोग विवश हैं। लोगों की मांग है कि जिले में बहती महानंदा नदी,डोक नदी, रतवा ,कनकई आदि नदियों में स्थाई बांध की व्यवस्था हो जिससे नदी कटाव की समस्या को स्थायी समाधान मिले जल प्रबंधन की सही व्यवस्था नहीं होने के वजह से नदी कटाव के वजह से प्रत्येक वर्ष दर्जनों एकड़ उपजाऊ भूमि नदी में विलीन हो रहा है तथा गांव एवं आबादी वाला भूमि कटाव से प...