किशनगंज, नवम्बर 17 -- किशनगंज। संवाददाता जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं सिंगल यूज प्लास्टिक फोर्स की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कम्पोस्ट निर्माण कार्य को प्राथमिकता देते हुए शीघ्रताशीघ्र पूर्ण किया जाए तथा इसकी प्रगति रिपोर्ट नियमित अंतराल पर उपलब्ध कराई जाए। रमजान नदी क्षेत्र में नाला आउटलेट की वर्तमान स्थिति स्पष्ट करने हेतु विस्तृत नक्शा (मैप) तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई ...